छोटी जगह और ट्रैफिक में आसानी से पार्क होती हैं ये पांच कारें, कीमत भी है काफी कम
अधिकतर भारतीय सड़कों पर हमेशा जबरदस्त भीड़भाड़ देखने को मिलती है और ऐसी भीड़ के बीच से गाड़ी लेकर निकलना बहुत मुश्किल भरा काम होता है. ऐसे में बड़ी कार चलाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन बाजार में कुछ ऐसी कारें भी मौजूद हैं, जिन्हें भरे ट्रैफिक वाले तंग रास्तों पर चलाना बहुत आसान होता है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
मारुति ऑल्टो 800
यह भारत की सबसे सस्ती कारों में से एक है. इसमें 0.8L का एक पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 3445mm लंबी, 1515mm चौड़ी है, साथ ही इसका टर्निंग रेडियस 4.6 मीटर का है. इसे कम जगह वाले रास्तों पर चलाना आसान है. इस कार में सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी, दो एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह कार सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है. इसका माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये है.
डेटसन रेडी गो
डेटसन रेडी गो को तंग ट्रैफिक में भी चलाया जा सकता है. इस कार में 0.8L और 1.0 L इंजन का विकल्प मिलता है. यह कार 3435 mm लंबी और 1574 mm चौड़ी है और इसका टर्निंग रेडियस भी केवल 4.7 मीटर है. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद है. इसमें रियर पार्किंग सेंसर, बॉडी कलर्ड बंपर, एबीएस, ईबीडी, ओवर स्पीड वार्निंग, ड्राइवर एयरबैग, रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.97 लाख रुपये है.
हुंडई सेंट्रो
इस कार की भी शहर की तंग गलियों में आसानी से चलाया जा सकता है. यह 3610 mm लंबी और 1645 mm चौड़ी है. इसमें एक 1.1L का इंजन लगा हुआ है. साथ ही यह सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.89 लाख रुपये से 6.41 लाख रुपये के बीच है.
मारूति एस प्रेसो
मारुति एस प्रेसो की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520mm or ऊंचाई 1567 mm है. इसका टर्निंग रेडियस 4.5 मीटर है. इसमें एक 998 cc का इंजन मिलता है, जो 49 Kw की पॉवर और 89Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में स्पीड अलर्ट सिस्टम, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एयरबैग, सेंट्रल लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है.