25 लाख रुपये तक की कीमत में जल्द लॉन्च होने को तैयार, ये पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें डिटेल

25 लाख रुपये तक की कीमत में जल्द लॉन्च होने को तैयार, ये पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें डिटेल
X

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में जल्द ही पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक किस कंपनी की ओर से किस एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

These five electric SUVs are ready to be launched soon under Rs 25 lakh, know the details

 टाटा पंच ईवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की ओर से माइक्रो एसयूवी पंच को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने की तैयारी की जा रही है। इस एसयूवी को सिट्रॉएन ईसी3 और एमजी कॉमेट के सेगमेंट में लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इसे अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

 These five electric SUVs are ready to be launched soon under Rs 25 lakh, know the details

  टाटा कर्व ईवी
टाटा की ओर से ही कर्व ईवी को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस एसयूवी को भी अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में कंपनी की ओर से 500 किलोमीटर तक की रेंज दी जा सकती है। साथ ही इसे नेक्सन से ऊपर पोजिशन किया जा सकता है।
 

These five electric SUVs are ready to be launched soon under Rs 25 lakh, know the details

 मारुति ईवीएक्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी अगले साल तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था। जानकारी के मुताबिक इसमें 550 किलोमीटर की रेंज और 60 किलोवाट आवर तक की क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है।

 These five electric SUVs are ready to be launched soon under Rs 25 lakh, know the details

 ह्यूंदै क्रेटा ईवी
ह्यूंदै की ओर से भी क्रेटा के ईवी वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में कई बार इस एसयूवी को टेस्ट करते हुए देखा जा चुका है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में 100 किलोवाट की मोटर के साथ 39.2 किलोवाट आवर की बैटरी मिल सकती है। जिससे एसयूवी को करीब 450 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

 These five electric SUVs are ready to be launched soon under Rs 25 lakh, know the details

 महिंद्रा एक्सयूवी ई8
महिंद्रा की ओर से भी एक्सयूवी ई8 को भारतीय बाजार में अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक यह एक्सयूवी 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है। जिसमें कंपनी की ओर से 60 से 80 किलोवाटर आवर का बैटरी पैक दिया जा सकता है। जिससे इस एसयूवी को करीब 400 से 500 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।

Next Story