25 लाख रुपये तक की कीमत में जल्द लॉन्च होने को तैयार, ये पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें डिटेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में जल्द ही पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक किस कंपनी की ओर से किस एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
टाटा पंच ईवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की ओर से माइक्रो एसयूवी पंच को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने की तैयारी की जा रही है। इस एसयूवी को सिट्रॉएन ईसी3 और एमजी कॉमेट के सेगमेंट में लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इसे अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
टाटा कर्व ईवी
टाटा की ओर से ही कर्व ईवी को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस एसयूवी को भी अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में कंपनी की ओर से 500 किलोमीटर तक की रेंज दी जा सकती है। साथ ही इसे नेक्सन से ऊपर पोजिशन किया जा सकता है।
मारुति ईवीएक्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी अगले साल तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था। जानकारी के मुताबिक इसमें 550 किलोमीटर की रेंज और 60 किलोवाट आवर तक की क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है।
ह्यूंदै क्रेटा ईवी
ह्यूंदै की ओर से भी क्रेटा के ईवी वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में कई बार इस एसयूवी को टेस्ट करते हुए देखा जा चुका है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में 100 किलोवाट की मोटर के साथ 39.2 किलोवाट आवर की बैटरी मिल सकती है। जिससे एसयूवी को करीब 450 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
महिंद्रा एक्सयूवी ई8
महिंद्रा की ओर से भी एक्सयूवी ई8 को भारतीय बाजार में अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक यह एक्सयूवी 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है। जिसमें कंपनी की ओर से 60 से 80 किलोवाटर आवर का बैटरी पैक दिया जा सकता है। जिससे इस एसयूवी को करीब 400 से 500 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।