कार का हीटर चलाते वक्त बरतेंगे ये जरूरी सावधानी
अब ड्राइविंग के समय गाड़ी में सर्दी से बचने के लिए हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. इससे गाड़ी में ठंड महसूस नहीं होती है और ड्राइविंग आसान हो जाती है. लेकिन इसके इस्तेमाल को लेकर बरती गई कुछ असावधानियां आपकी जान के लिए खतरा बन सकती हैं. इससे बचने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने के लिए, जिन्हें आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो ध्यान देने योग्य बातें.
गर्म हवा पहुंचा सकती है नुकसान
अक्सर लोग गाड़ी में हीटर चलाकर अंदर की हवा को बाहर नहीं निकलने देते हैं, जिससे बाहर की ताजी हवा अंदर नहीं आ पाती है और वहीं हवा लगातार अंदर बनी रहती है, जिससे कार के केबिन की हवा जहरीली हो सकती है, और ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. यह हवा आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकती है.
हो सकती है तकलीफ
सर्दी के मौसम में कार में लगातार हीटर चलाने से आपको कार में सांस लेने वाले तकलीफ हो सकती है और आपका दम भी घुट सकता है. कार चालू रहने पर केबिन में नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड, सल्फराइड, मोनो ऑक्साइड जैसी खतरनाक गैसें शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं. यह गैसें हीटर से केबिन में प्रवेश करती हैं. जिससे खून में ऑक्सीजन कम हो जाता है, जिससे दम घुट सकता है.
करें ये काम
सर्दी के मौसम में कार के हीटर का सुरक्षित उपयोग करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इनमें से एक है कि जब भी आप अपनी गाड़ी में हीटर चलाएं तो गाड़ी में ताजी हवा के लिए आपको उसके शीशे को थोड़ा खोल लेना चाहिए. ऐसा करने से आपकी गाड़ी में हवा का बैलेंस बना रहेगा और गाड़ी में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहेगी.
इस बटन का करें इस्तेमाल
हीटर चलाने के दौरान गाड़ी के शीशे को खोलने के साथ कार के एसी कंट्रोल के साथ एक बटन मिलता है, जिसका प्रयोग करने से गाड़ी के अंदर बाहर की ताजी हवा आने लगती है और अंदर की हवा बाहर निकलने लगती है. इस बटन पर बहार से अंदर के लिए एक निशान बना होता है. इसे दबाने पर गाड़ी के अंदर की हवा बाहर और बाहर की हवा अंदर आने लगती है, जिससे हवा का बैलेंस बना बना रहता है.