टप्पू, तारक मेहता, दयाबेन समेत इन सितारों ने अचानक शो छोड़कर तोड़ा लाखों फैंस का दिल
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अभी तक कई पॉपुलर स्टार्स छोड़ चुके हैं. आइए आपको उन स्टार्स की लिस्ट दिखाते हैं.
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. सालों से ये शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. शो में ऐसे स्टार्स रहे, जो अपने असली नाम से ज्यादा अपने कैरेक्टर्स के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, अब उन्होंने शो को छोड़ दिया है.
जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट काफी समय से शो में नहीं दिखाई दे रहे हैं. बहुत दिनों से कयास लगाए जाने के बाद अब आखिरकार राज ने शो छोड़ने की मुहर लगा दी है. हालांकि, उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई.
‘तारक मेहता’ का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी कुछ समय पहले ही शो से किनारा किया है. प्रोड्यूसर असित मोदी ने इसका खुलासा करते हुए कहा था. शैलेश भी आए दिन इनडायेक्ट तरीके से असित मोदी पर निशाना साधते दिखाई देते हैं.
: ‘दयाबेन’ के कैरेक्टर से सुर्खियां बटोर चुकीं दिशा वकानी पिछले 5 सालों से शो से दूर हैं. दूसरी बार मां बनने के बाद दिशा ने शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की थी.
बागा की क्रश बावरी के रूप में दिखाई दीं मोनिका भदोरिया ने भी शो छोड़ दिया है. एक्ट्रेस ने अच्छे नोट पर शो से अलविदा कहा था.
तारक मेहता की पत्नी अंजलि का रोल प्ले कर चुकीं नेहा मेहता ने कुछ समय पहले शो छोड़ने का खुलासा करते हुए मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाया था. 12 सालों से शो से जुड़ी रहीं अंजलि ने कहा था कि, मेकर्स ने उन्हें 6 महीने की सैलरी नहीं दी थी.
सोढ़ी बने गुरुचरण ने भी ऑडियंस को खूब हंसाया. हालांकि, साल 2020 में उन्होंने भी शो को छोड़ दिया था. मेकर्स से अनबन के बीच उन्होंने शो छोड़ दिया था.
: सोनू का किरदार निभा चुकीं निधि भानुशाली भी शो से अलविदा कह चुकी हैं. वह 6 सालों तक शो का हिस्सा रहीं.