कार को कम चलाने पर भी होते हैं ये तीन बड़े नुकसान, जानें किस तरह सुरक्षित रखें गाड़ी
कई लोग ट्रैफिक और तेल के दाम के कारण कार को काफी चलाते हैं। ऐसा करने से कार को कई तरह के नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। हम इस खबर में आपको कार के कम उपयोग के कारण होने वाले नुकसान की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इनसे किस तरह बचा जा सकता है।
टायर में खराबी
अगर लंबे समय तक कार का उपयोग ना किया जाए तो कार के टायर पर भी खराब असर होता है। कार को एक जगह पर लंबे समय तक खड़ा रखने से कार के टायर के खास हिस्सों पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इसके अलावा कार के टायर में मौजूद हवा भी धीरे-धीरे कम होने लगती है। हवा कम होने और एक जगह पर दबाव पड़ने के कारण टायर सूखने लगते हैं। ऐसा होने पर टायर जल्दी खराब होते हैं।
जंग का खतरा
खड़ी हुई कार में जंग लगने का खतरा भी ज्यादा होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब कार को एक जगह पर लंबे समय तक खड़ा रखा जाता है तो कार के आस-पास मिट्टी जमती है। ये मिट्टी कार पर भी जमने लगती है। और फिर पानी लगने पर नमी लंबे समय तक एक ही जगह पर रह जाती है। नमी और मिट्टी के एक जगह होने के कारण जंग लगना शुरू हो जाता है।
इंजन में परेशानी
अगर आपकी कार लंबे समय तक एक ही जगह पर खड़ी है। तो कार के इंजन में समस्या आने का खतरा भी बढ़ जाता है। दरअसल, जब कार का लंबे समय तक उपयोग नहीं किया जाता है तो धूल मिट्टी के कारण कई बार रेडिएटर चोक हो जाता है। ऐसे में जब कार को चलाया जाता है तो कार में ओवरहीट होने से इंजन के अंदरुनी पार्ट्स खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर ऐसा हो जाता है तो फिर उसे ठीक करवाने में समय और पैसा खर्च होता है।
कैसे बचाएं कार
अगर आप भी लंबे समय तक अपनी कार को एक जगह पर खड़ा करते हैं। तो कोशिश करें कि कार को कवर्ड पार्किंग में ही पार्क करें। ऐसा करने से न सिर्फ कार को धूल मिट्टी से बचाया जा सकता है। बल्कि कार पर पानी और नमी न आने का खतरा भी कम हो जाता है। इसके अलावा अगर कार को सिर्फ कुछ समय के लिए स्टार्ट करें और कुछ देर चलाएं तो सभी तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है।