ये गाड़ियां बड़ी फैमली के लिए है बेस्ट, कीमत जान आप भी हो जाएंगे इनके फैन
ऑटो डेस्क। देश में सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने त्योहारों को लेकर अपनी कमर कस ली है। खरीदारों को आकर्षित करने के लिए उनके सौदा का फायदा लेकर आ रही है। इस साल भारतीय बाजार में कई एमपीवी लॉन्च हुई है। अगर आप इस त्योहारी सीजन अपने लिए 6 से 7 सीटर वाली फैमली कार लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लिस्ट लेकर आए है जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक बेहतर कार सेलेक्ट कर सकते है।
मारुति अर्टिगा
ये सबसे किफायती एमपीवी में से एक है। MPV को 1.5L पेट्रोल के साथ-साथ CNG इंजन के साथ पेश किया गया है। पेट्रोल इंजन में ये कार 103 bhp और 136.8 nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसे मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही इस कार में फीचर्स की एक लंबी लिस्ट भी है।
किआ कैरेंस
इस साल के शुरुआत में खरीदारों को चुनने के लिए वेरिएंट विकल्पों और पावरट्रेन विकल्पों की एक लंबी सूची के साथ इसे पेश किया गया है।देश में कैरेंस के 5 वेरिएंट ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। जबकि इसमें तीन इंजन ऑफर - 115 bhp 1.5L NA पेट्रोल, 140 bhp 1.4L टर्बो पेट्रोल, और 115 bhp 1.5L डीजल इंजन पर है। एमपीवी के मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक
महिंद्रा लोगों के दिलों पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। इसे कंपनी ने कुल दो वेरिएंट में एस और एस 11 में पेश किया है। स्कॉर्पियो क्लासिक को केवल 7-सीटर केबिन के साथ लाया गया है। इसमें 2.2L टर्बो डीजल इंजन मिलता है।एसयूवी में अपडेटेड एक्सटीरियर और एक बेहतर केबिन भी है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।