जोगणियां माता के दर्शन के बहाने ले गये युवक को, रास्ते में की मारपीट, छीनी नकदी, फिर घर के पास पटककर हो गये फरार

भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को जोगणियां माता के दर्शन के बहाने कार में बैठाकर लजे जाने के बाद चार लोगों ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि उससे रुपये भी छीन लिये। आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद युवक को उसके घर से कुछ दूरी पर पटक गये। युवक की मां ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। इसके बाद गंगापुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
सहाड़ा निवासी मंजू पत्नी संजय ने पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट में बताया कि 16 जुलाई 2023 को उसका बेटा क्रिश अपने मकान पर था। सुबह करीब नौ बजे सुरेश, मदन, विक्की व लक्की उर्फ लक्ष्मण चारों अल्टो कार लेकर आये। ये लोग मकान में घुस आये। इन आरोपितों ने मंजू से कहा कि वे, उसके बेटे क्रिश को जोगणियां माता के दर्शन करवाने ले जा रहे हैं। बबलू, परिवादिया के बेटे का परिचित था। ये लोग, क्रिश को कार में बैठाकर ले गये। क्रिश को जोगणिया माता के दर्शन कराने के बाद वापस आये और रास्ते में क्रिश के साथ मारपीट कर उसकी जेब से 2500 रुपये छीन लिये। इसके बाद ये आरोपित, पीडि़त क्रिश को रात करीब 11 बजे घर से 100 फीट की दूरी पर पटक कर चले गये। क्रिश जैसे-तैसे घर आया, जो काफी डरा-सहमा हुआ था। क्रिश से जब पूछा गया तो उसने बताया कि विक्की ने उसे किडनेप की पूर्व नियोजित प्लानिंग बनाकर 2500 रूपये छीन लिये । विक्की ने जातिगत गाली-गलौच कर मारपीट की एवं धमकाया कि, मुझे तो तूझे उठाकर तेरे पापा से फिरौती वसूल करनी है एवं तेरे पास जो रूपये व मोबाईल लेना था जो ले लिया है । तेर बाप से मैं बड़ी राशि वसूल करूंगा। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि उसने इस संबंध में 17 जुलाई को ही रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने आज तक कार्रवाई नहीं की। पुलिस अधीक्षक के आदेश से पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
