चोर ने 75 लाख के सोने पर हाथ किया साफ, 7 मिनट में लखपति बन गया

चोर ने 75 लाख के सोने पर हाथ किया साफ, 7 मिनट में लखपति बन गया
X

 राजस्थान में अपराध होने पर कुछ समय पहले तक पुलिस अपराध होने के बाद पीड़ितों को ही धमका देती थी कि तुम लोगों ने सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगा रखे? उसके बाद सीसीटीवी कैमरे लगना शुरु हुए और अपराध फिर भी बदस्तूर जारी रहा। अब चोर उचक्के भी होशियार हो गए। सीसीटीवी कैमरे के सामने ही चोरी चकारी करने लगे हैं और कमरे को मुंह चिढ़ाकर जाने लगे हैं। इसी तरह का एक मामला राजस्थान के जोधपुर जिले से सामने आया है। देर रात एक चोर सिर्फ सात मिनट में ही लखपति बन गया। उसके हाथ जैकपॉट लगा। उसने 75 लाख रुपए का सोना चुरा लिया और सीसीटीवी के सामने मुंह छुपकार चला गया। मामले की जांच सदर पुलिस कर रही है।

 

पुलिस ने बताया कि सीता सदन मार्केट में घोडों का चौक जगह है। वहां पर कई दुकानें हैं और दुकानों के बाद एक दरवाजा है जो रात को बंद कर दिया जाता है। दुकानें बंद होने के बाद दरवाजा बंद होने के यहां कोई नहीं आता जाता। लेकिन देर रात इसी चौक में दुकान करने वाले पुरुषोत्तम सोनी की दुकान से करीब 75 लाख का सोना चोरी हो गया।

 

पहले चोर ने चौक का दरवाजा खोला और उसके बाद दुकान के ताले आराम से तोड़े। देर रात चोरी की इस वारदात को अंजाम देरे के बाद सात से दस मिनट में तो वह फरार हो गया। वह सीसीटीवी कैमरों में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हंगामा मचा हुआ है। आज सवेरे दस बजे के बाद जब मार्केट खुला तो तुरंत पुलिस बुला ली गई। कई घंटों से पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पा रहा। उधर व्यापारियों का गुस्सा है कि उबलता जा रहा है। चोरी की यह वारदात देर रात साढे़ तीन बजे के बाद हुई है।

Next Story