चोर चुस्त, पुलिस सुस्त, सूने घर पर बोला धावा, नकदी व गहनों पर किया हाथ साफ

चोर चुस्त, पुलिस सुस्त, सूने घर पर बोला धावा, नकदी व गहनों पर किया हाथ साफ

भीलवाड़ा हलचल। अनलॉक के साथ ही चोर-उचक्के भी अनलॉक हो गये हैं और वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। ऐसे ही चोरों ने जिले के तस्वारिया गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान पर धावा बोलकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की वारदात के दौरान यह घर दो घंटे सूना था। इस दौरान परिवार के लोग खेत पर गये थे, वे जब घर लौटे तो घर का हाल देखकर बेहाल हो गये।
पंडेर पुलिस के अनुसार, तस्वारिया निवासी मनोज गुर्जर ने एफआईआर दर्ज करवाई कि गुरुवार को परिवार के सदस्य सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक खेत पर थे। इस दौरान मकान सूना था। चोरों ने इसी का फायदा उठाया और पिछवाड़े से मकान में प्रवेश कर आलमारी व बेड़ की तलाशी लेते हुये 15 हजार रुपय नकद, सोने की अंगूठी, चांदी का कड़ा और पायजैब आदि गहनों पर हाथ साफ कर लिया और फरार हो गये। परिवार के सदस्य घर लौटे तो घर अस्त-व्यस्त मिला। सामान बिखरा पड़ा था। सार-संभाल करने पर नकदी व गहने गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

Read MoreRead Less
Next Story