जावल में जंगला तोड़कर मकान में घुसे चोर नगदी और जेवरात ले उड़े

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। भीलवाड़ा के बाद अब शाहपुर पुलिस भी बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने में असफल नजर आ रही है। चोर नित नई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस इन पर शिकंजा नहीं कर पा रही है । यही वजह है कि बैखौफ चोरों ने जावल गांव में एक मकान का जंगला तोड़कर नगदी और जेवरात चुरा लिए।इस वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बता दें की कोटड़ी थाने के चावल गांव में ब्राह्मणों का मोहल्ला निवासी हरिप्रकाश पारिक का परिवार शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद मकान में सो गया। पुलिस का कहना है कि देर रात चोरों ने पारीक के मकान का जंगला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने कमरे में रखी अलमारी तोड़ी और उसमें से₹5000 की नगदी और 12 तोला सोने के जेवरात आदि सामान पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस की माने तो पारीक परिवार को चोरों की जरा भी आहट सुनाई नहीं दी ।ऐसे में कर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से निकल गए। शनिवार सुबह पारीक परिवार को वारदात का पता चला तो कोटड़ी थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का जायजा लेते हुए पारीक की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।