वकील के कार्यालय का चोरों ने तोड़ा ताला, 2 लाख85 हजार की नकदी चुराई
X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2022 10:12 AM IST
मांडलगढ़ (दिलीप मेहता )बिजोलिया कस्बे में एक अधिवक्ता के ऑफिस का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए की नकदी चुरा ले गए. जबकि एक मकान के भी ताले तोड़े गए लेकिन वारदात कितने की हुई पता नहीं लग पाया है .जानकारी के अनुसार बिजोलिया कस्बे में अधिवक्ता जगदीश धाकड़ के कार्यालय के बीती रात को अज्ञात चोरों ने ताले तोड़े और वहां रखी अलमारी से 2 लाख 85 हजार रुपये की नकदी व नोटरी पब्लिक की मोहर चुरा ले गए ।धाकड़ के कार्यालय के ऊपर की मंजिल में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति के मकान का भी ताला तोड़ा गया लेकिन वह बाहर होने से वारदात कितने की हुई पता नहीं लग पाया। घटना की जानकारी मिलने पर बिजोलिया थाना प्रभारी सुरेश चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं और वारदात का पता लगाने के प्रयास में जुट है।
Next Story