बुलेट लेकर आये चोर ले उड़े थार जीप, कैमरे में हुये कैद, टेंपो भी उड़ाया

  बुलेट लेकर आये चोर ले उड़े थार जीप, कैमरे में हुये कैद, टेंपो भी उड़ाया
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आमली बंगला चौराहा से बुलेट से गये चोर थार जीप ले उड़े। वहीं उप नगर पुर से लोडिंग टेंपो चोरी हो गया। शाहपुरा और पुर थाना पुलिस ने चोरी के केस दर्ज कर लिये। 
शाहपुरा पुलिस ने हलचल को बताया कि आमलीकलां हाल आमली बंगला चौराहा निवासी परसराम जाट की थार जीप रात में घर के बाहर खड़ी थी। यह जीप चोर चुरा ले गये। जाट के घर के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगे हैं। फुटेज खंगालने पर जीप चोर फुटेज में कैद मिले। जाट के अनुसार, वारदात रात एक बजकर 28 मिनिट पर वारदात हुई। ये चोर, बुलेट लेकर आये थे। जाट ने थाने में रिपोर्ट पेश की है। उधर, एक अन्य वारदात पुर थाने के पुर चुंगीनाका के पास हुई। यहां रहने वाले सुरेश पुत्र नारायण रैगर ने अपने घर के बाहर लोडिंग टेंपो खड़ा किया था, जिसे चोर चुरा ले गये। सुरेश ने वारदात 13-14 जून की मध्य रात्रि की बताई है। चोरी को लेकर उसने अब थाने में केस दर्ज करवाया।  वह, इतने दिन अपनेस्तर पर टेंपो की तलाश कर रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story