बालाजी मंदिर की तीन दानपेटियों को काटकर नकदी ले उड़े चोर, श्रद्धालुओं में रोष

बालाजी मंदिर की तीन दानपेटियों को काटकर नकदी ले उड़े चोर, श्रद्धालुओं में रोष
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के पंडेर थाना इलाके में दौलपुरा बालाजी मंदिर में बीती रात चोरों ने प्रवेश कर तीन दानपात्रों को मशीन से काट दिया और उनमें रखी नकदी चुराकर ले गये। वारदात की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। पुलिस का कहना है कि अभी तक चोरी को लेकर कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।  अंदाजन हजारों रुपये इन पेटियों से चोरी होना बताया जा रहा है। 
पंडेर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि पंडेर से जागोलाई मार्ग पर जंगल में दौलपुरा बालाजी का मंदिर है। जहां बीती रात चोरों ने धावा बोला। चोर, इस मंदिर में रखी तीन दान पेटियों को कटर मशीन से काटकर उनमें रखी नकदी चुरा ले गये। शुक्रवार सुबह सूचना ग्रामीणों को मिली तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मंदिर ट्रस्ट से वारदात की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि अभी यह पता नहीं चल पाया कि इन दान पेटियों से कितनी राशि चोरी हुई। पुलिस ने यह भी बताया कि सबसे बड़ी दानपेटी को तीन माह पहले खोला गया था, तब उसमें 15 से 20 हजार रुपये निकले थे। इसी तरह दो छोटी दानपेटियों को पिछले दिनों खोला गया तो एक में करीब दस हजार व दूसरी में 5 से 7 हजार रुपये निकले थे। पुलिस अब रात्रि में मंदिर के आसपास के बीटीएस निकलवा रही है ताकि यह पता चल पाये कि इस इलाके में रात में किन लोगों की लोकेशन थी। पुलिस डिटेल आने के बाद संदिग्धों लोगों से पूछताछ करेगी।  

Next Story