टेंट हाउस गोदाम में घुसे चोर दो लाख रुपये कीमत की मशीनें चुरा ले गयेे

टेंट हाउस गोदाम में घुसे चोर दो लाख रुपये कीमत की मशीनें चुरा ले गयेे
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद थाना सर्किल में तिलोली रोड़ स्थित एक टेंट हाउस गोदाम में घुसे चोर दो लाख रुपये कीमत की मशीनें चुरा ले गये। पुलिस ने टेंटा हाउस संचालक की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। 
आसींद पुलिस के अनुसार, दौलतगढ़ निवासी पवन कुमार पुत्र लादूलाल नौलखा ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका अरिहंत टेंट हाउस के नाम से काम है। तिलोली रोड़ पर उसका एक गोदाम है, जिसमें एक-दो दिन पहले सामान रखकर ताला लगा दिया था। गोदाम में चार डीजे गाडिय़ां भी खड़ी की थी। सुबह आठ बजे जब वह गोदाम गया और ताला खोलकर अंदर पहुंचा तो डीजे की गाड़ी की फाटक टूटी मिली। सार-संभाल करने पर इसके साथ ही दूसरी गाड़ी से  आहुजा कंपनी की  1000 वाट की 2, 700 व 160 वॉट की एक-एक मशीन,  एक मोसपड़ मशीन, 2 मिक्सर मशीन गायब मिली। नौलखा का कहना है कि चोर ये मशीनें रात्रि के समय चुरा ले गये। इन चोरी गई मशीनों की कीमत 2 लाख रुपये है। नौलखा ने चोरी की रिपोर्ट आसींद थाने में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story