ऐंडा लगाकर गोदाम में घुसे चोर, सिगरेट के 24 सौ पैकेट व लाखों रुपये की नकदी चुराई

ऐंडा लगाकर गोदाम में घुसे चोर, सिगरेट के 24 सौ पैकेट व लाखों रुपये की नकदी चुराई
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शास्त्रीनगर स्थित रमेश एजेंसी के गोदाम में ऐंडा लगाकर घुसे चोर सिगरेट के 2400 पैकेट और लाखों रुपये की नकदी चुरा ले गये। ऐजेंसी संचालक ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ चोरी की नामजद रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाई है। 
कोतवाली पुलिस ने बीएचएन को बताया कि पंचवटी निवासी ललित पुत्र रमेश कृपलानी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनका रमेश एजेंसी के नाम से शास्त्रीनगर में ऑफिस स्थित है। ऑफिस के नीचे गोदाम बना है। इस गोदाम से पिछले दिनों रात्रि के समय रोहित रैगर, जसवंत रैगर, मयंक शर्मा, लखन कसारा, कुरफान और चार-पांच अन्य लड़के परिवादी के गोदाम की दीवार में छेद कर अंदर प्रवेश किया। गोदाम से ये लड़के सिगरेट के 2400 पैकेट, करीब दो लाख रुपये नकद चुरा ले गये।  सुबह ऑफिस पहुंचने पर उन्हें चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस ने मौका देखा और चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story