एक और मंदिर में चोरों ने दिखाये हाथ, गहने व नकदी चुराई, सीसी टीवी कैमरे तोड़े

एक और मंदिर में चोरों ने दिखाये हाथ, गहने व नकदी चुराई, सीसी टीवी कैमरे तोड़े
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस से बेखौफ चोर लगातार भगवान के घरों को निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात ज्ञानगढ़ में सुदार का भैंरूजी स्थान पर स्थित भैंरूजी मंदिर से चोर नकदी, गहने व इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण चुरा ले गये। चोरों ने वहां लगे सीसी टीवी कैमरे भी तोड़ दिये। वारदात को लेकर मंदिर के भोपा ने करेड़ा थाने में केस दर्ज करवाया है। 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्ञानगढ़ में सुदार का भैंरूजी स्थल पर भैंरूजी का एक मंदिर स्थित है। इस मंदिर पर रात्रि में चोरों ने धावा बोला। चोर वहां से 300 ग्राम चांदी का छत्र,50 ग्राम का एक और 100 ग्राम के 2 मुकुट, 200 ग्राम का एक अन्य छत्र, 70 हजार 64 रुपये नकद, सात किलो कांसी की झालर, शंक बजला व तांब व पीतल के चरु-लौटा, एलसीडी चुरा ली। चोरों ने मंदिर पर लगे सीसी टीवी कैमरे भी तोड़ दिये। वारदात का पता चलने पर श्रद्धालुओं के साथ ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। मंदिर के भोपा व ज्ञानगढ़ निवासी हीरालाल पुत्र आसू गुर्जर ने करेड़ा थाने में केस दर्ज करवाया है।

खेत से सोलर प्लेटें व स्टार्टर चोरी
भीलवाड़ा। रायला थाने के रामपुरिया गांव के घीसूलाल कुमावत के खेत से चोर रात्रि के समय सोल पंप की नौ प्लेटें और स्टार्टर चुरा ले गये। सुबह चोरी का पता चला। कुमावत ने संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर नौ सितंबर की रात हुई इस चोरी का मामला अब रायला थाने में दर्ज करवाया है।

Next Story