boltBREAKING NEWS

सर्दी में चोरों की मौज, धूमधाम से मनाया छठ महापर्व, प्रत्याशियों का मैराथन प्रचार जारी, देखे वीडियों बुलेटिन

सर्दी में चोरों की मौज, धूमधाम से मनाया छठ महापर्व, प्रत्याशियों का मैराथन प्रचार जारी, देखे वीडियों बुलेटिन

भीलवाड़ा। सर्द रातों में चोर भी एक्टिव मोड़ पर है। लुटेरों ने तलवार व लाठियों के दम पर कई घरों को निशाना बनाकर नगदी व आभूषण लूट लिए। वहीं छठ महापर्व पर शहर में अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया गया। वहीं चुनाव की तारीख पास आने के साथ ही सभी प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं।