एक और शिक्षा के मंदिर में चोरों ने दी दस्तक, सामान चुरा ले गये, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। शिक्षा के मंदिरों में चोरियों का सिलसिला न तो पुलिस रोक पाई है और न ही शिक्षा विभाग ने इस संबंध में कोई प्रयास किये हैं। ऐसे में ये वारदातें निरंतर जारी है। ऐसी ही एक और वारदात उल्लाई के प्राथमिक स्कूल से सामने आई है, जहां से चोर रसोई घर का सामान चुरा ले गये।
गंगापुर पुलिस ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय उल्लाई के प्रधानाध्यापक प्रभुलाल बड़ार व शिक्षक रेवत सिंह सुबह स्कूल पहुंचे और कार्यालय में बैठकर काम करने लगे, तभी पोषाहार बनाने वाली पारस कंवर ने आकर उन्हें बताया कि स्कूल की रसोई से गैस चूल्हा, इलेक्ट्रिक चूल्हा, बाटी बनाने का ऑवन, गैस टंकी, नली, रेगुलेटर आदि सामान कोई चोरी कर ले गया। प्रधानाध्यापक व शिक्षक ने रसोई का निरीक्षण किया तो लॉक टूटा मिला। सामान गायब था। इस वारदात को लेकर बड़ार ने गंगापुर थाने में केस दर्ज करवाया है।