चिलेश्वर में चोरों की दस्तक, मैन मार्केट में सुबह-सुबह दिखाये हाथ, शॉप से उड़ाये 1.80 लाख

 चिलेश्वर में चोरों की दस्तक, मैन मार्केट में सुबह-सुबह दिखाये हाथ, शॉप से उड़ाये 1.80 लाख
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। चोरों की चहल-कदमी थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरों ने अब चिलेश्वर गांव में सुबह-सुबह ही एक परचुनी शॉप से चोर 1 लाख 80 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। वारदात उस वक्त हुई, जब दुकानदार नजदीक ही स्थित गोदाम पर गया था। 15 मिनिट बाद जब वह लौटकर आया तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। करेड़ा पुलिस ने पीडि़त दुकानदार की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। 
जानकारी के अनुसार, चिलेश्वर निवासी मुकेश पुत्र सोहनलाल जैन की गांव के मैन मार्केट में  किराणे की दुकान है। सुबह सात बजे जैन ने दुकान खोली थी। दुकान खोलने के बाद बारिश आने लगी। जैन, अपने गोदाम के बाहर रखे गेहूं के कट्टे अंदर रखने के लिए वहां चला गया। इससे पहले जैन ने दुकान का शटर गिरा दिया और गल्ले को लॉक कर चॉबी भी वहीं रखकर गया था। 15 मिनिट बाद जैन गेहूं के कट्टे गोदाम में रखकर दुकान पर लौटा। इस दौरान एक ग्राहक आया, जिसने दुकान से सामान लिया। इसके चलते जैन ने छुट्टे रुपये के लिए गल्ला खोला। गल्ले में रुपये नहीं थे। इसके बाद जैन ने दूसरा गल्ला खोला तो उसमें भी रुपये नहीं थे। जैन का कहना है कि गल्ले से एक लाख अस्सी हजार रुपये और दस व बीस रुपये के दो बंडल व रेजगारी चोर चुरा ले गये। चोरी की खबर से गांव के व्यापारियों सहित ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बाद में जैन ने करेड़ा थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   

Next Story