70 साल की महिला की खून-पसीने की कमाई पर चोरों ने किया हाथ साफ, दिनदहाड़े वारदात से सहमे ग्रामीण 

70 साल की महिला की खून-पसीने की कमाई पर चोरों ने किया हाथ साफ, दिनदहाड़े वारदात से सहमे ग्रामीण 
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। चोरों ने बोराणा गांव के एक सूने मकान का दिनदहाड़े ताला तोड़कर नकदी, जेवरात व इंदिरा गांधी स्मार्ट मोबाइल योजना के तहत मिला मोबाइल चुरा लिया। वारदात के समय गृहस्वामी महिला खेत पर गई थी। शाम को घर लौटने पर वारदात का पता चला। इस वारदात को लेकर महिला के पौते ने रायपुर थाने में केस दर्ज करवाया है। 
जानकारी के अनुसार, बोराणा निवासी भैंरूलाल पुत्र हरिशंकर माली ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी दादी बरदी देवी सुबह नौ बजे घर पर ताला लगाकर खेत पर चली गई। शाम को सात बजे वह खेत से घर लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। मकान के कमरे में रखी लोहे की पेटी से सोने के तीन मांदलिया, चांदी की चार चुडिय़ां, चांदी के बाजु की रिंग, चांदी के कान के टोप्स, इंदिरा गांधी स्मार्ट मोबाइल योजना से मिला मोबाइल, आलमारी में पड़े 45 हजार रुपये नकद गायब मिले। भैंरूलाल को उसकी दादी ने फोन कर घर बुलाया और वारदात की जानकारी दी। चोर, दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर उक्त नकदी व गहने चुरा ले गये। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी  दादी 70 वर्ष की है।  परिवादी के बड़े पिता गोपाल, दादी के साथ रहते हैं, जो ना तो बोल सकते हैं और न सुन सकते हैं। गोपाल भी घर नहीं थे। वे पहले नरेगा में गये थे और वहां से वह भी खेत पर चले गये थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story