चोरों ने स्कूल पर बोला धावा, हजारों रुपये के बर्तन ले उड़े

 चोरों ने स्कूल पर बोला धावा, हजारों रुपये के बर्तन ले उड़े
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के जहाजपुर में स्थित महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से चोर हजार रुपयें कीमत के बर्तन चुरा ले गये। चोरी की रिपोर्ट    प्रधानाचार्य ने पुलिस को दी। 
जहाजपुर पुलिस के अनुसार, जहाजपुर स्थित महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  में एसयूपीडब्लू कक्ष से रात्रि के समय चोरी हो गई। चोर इस स्कूल से एक भगोना, दो सफेद चद्दर, भगोनी दो, लोहे की परात तीन, लोहे की बड़ी परात, ट्रे 2, 24 स्टील गिलास, जग सात, प्लेट स्टील 7, पेचकस किट, प्लास 1, दो हथौड़ी, कुल्हाडी 1,  पेचकश  2,  . गिलास  स्टेण्ड,  थाली स्टील 6,  कटोरी 24, बाल्टी लोहे की 2, पानी की टंकी 1, पीतल की घंटी 1 व  अन्य सामान चोर चुरा ले गये। इनकी कीमत 15 हजार रुपये बताई गई है। प्रधानाचार्य नीलम जैन ने जहाजपुर थाने में केस दर्ज करवाया है।  

Next Story