दो कॉलोनियों में चोरों का उत्पात, आधा दर्जन घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल चोरी, दहशत में कॉलोनी के बाशिंदे

 दो कॉलोनियों में चोरों का उत्पात, आधा दर्जन घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल चोरी, दहशत में कॉलोनी के बाशिंदे
X

 भीलवाड़ा (विनोद वर्मा/ प्रहलाद तेली)।  पुलिस की ढिलाई चोरों के लिए वरदान साबित हो रही है। रात में सड़कों पर पुलिस के बजाय अपराधी घूम रहे हैं और जब जहां चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही बेखौफ बदमाशों के गिरोह ने बीती रात शहर की पंचवटी व ज्योतिनगर कॉलोनी में जमकर उत्पात मचाते हुये आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया। चोर, इन घरों से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये।  सुबह जब कॉलोनी के बाशिंदों को एक के बाद एक आधा दर्जन घरों के ताले टूटने की खबर मिली तो उनमें दहशत फैल गई। इनमें से अधिकांश गृहस्वामी परिवार सहित बाहर गये हुये हैं।  
पंचवटी कॉलोनी एफ सेक्टर निवासी सुखदेव पुत्र लादू गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि बीती रात चोरों ने उनके सूने मकान के ताले तोड़ दिये। चोर, आलमारी तोड़कर उसमें रखी तीन हैंड वॉच, चार से पांच हजार रुपये की नकदी चुरा ले गये। सुखदेव ने बताया कि वे, परिवार सहित सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने अपने गांव झरडू का खेड़ा सुबह 11 बजे ही गये थे। 
गुर्जर ने बताया कि उनके मकान के पड़ौसी दशरथ सिंह पुत्र हनुमान सिंह के मकान से चोर दो से तीन तोला सोने व चांदी के जेवर ले गये। सिंह का मकान भी सूना था। वे, कोटा जिले में अपने गांव गये हुये थे। तीसरी वारदात गजराज सिंह पुत्र कानसिंह राजपूत के मकान में हुई। वे, भी कोटड़ी क्षेत्र में स्थित अपने गांव गये थे। चोर यहां से भी सोने की दो नथ, अंगूठी, 15 से 20 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गये। इसी सेक्टर में एक अन्य चोरी चिनाई कारीगर सुखदेव बैरवा के मकान में हुई। कारीगर भी रविवार को अमावस के चलते गांव गया हुआ है। उसके लौटने पर ही चोरी गये माल का पता चल पायेगा। चोरों ने पिंका पत्नी सुरेशचंद्र शर्मा के घर भी दस्तक दी, लेकिन वहां से चोर कुछ ले जा नहीं पाये। इन वारदातों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लिया। 
एक अन्य बड़ी वारदात भीमगंज थाने के ज्योतिनगर विस्तार में रहने वाले एक निजी कंपनी के मैनेजर आत्माराम चौधरी के सूने मकान में हुई। चौधरी परिवार सांवरिया सेठ के दर्शन को गये थे। मकान सूना होने का फायदा उठाकर चोरों ने ताले तोड़ दिये। सार-संभाल कर चोरों ने चौधरी के मकान से सोने की तीन रिंग, 2 चेन, 50 हजार रुपये की नकदी, सोने के दो कड़े, मंगलसूत्र 2, सोने की चैन एक जेंट्स, 3 अंगूठियां लेडिज, एक सोने की जेंट्स अंगूठी, एक लॉकेट, लैपटॉप 2,  मोबाइल 2, चांदी के गहने व बर्तन चुरा ले गये। चौधरी ने चोरी गये माल की कीमत सात से आठ लाख रुपये बताई। चौधरी का कहना है कि सोमवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच वे, परिवार सहित सांवरियाजी के दर्शन करने गये थे। मंगलवार सुबह दस बजे लौटे तो ताले टूटे मिले। सामान बिखरा मिला। सार-संभाल करने पर नकदी व जेवरात गायब मिले। चौधरी ने रिपोर्ट भीमगंज थाने में दी है। 

Next Story