दुकान व कमरे में चोरों ने दिखाये हाथ

दुकान व कमरे में चोरों ने दिखाये हाथ
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा थाने के रुपाहेली क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान व खेत पर बने कमरे के ताले तोड़कर सामान चुरा लिये। पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
जानकारी के अनुसार, रूपाहेली निवासी कन्हैयालाल पुत्र लादू बावरी ने रिपोर्ट दी कि रात्रि में चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर कंप्रेशर, मोटर 2, ट्यूब पकाने की मशीन, रिंग बेंड मशीन, टामियां सात, दो हथौड़े, दस बाइक ट्यूब, साइकिल के 2 ट्यूब, गल्ले में रखे 9 हजार रुपये चुरा लिये। इसी रात को गोपाल पुत्र मांगू माली निवासी देबीपुरा के खेत पर बने कमरे का ताला तोड़कर चोर विद्युत मोटर, पानी गरम करने की रॉड आदि सामान चुरा ले गये। वारदात का पता सुबह दुकान व खेत पर बने कमरे पर जाने पर चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  
 

Next Story