स्कूल से पंखे व बर्तन चुरा ले गये चोर

स्कूल से पंखे व बर्तन चुरा ले गये चोर
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शिक्षा के मंदिरों में चोरी एक और वारदात सामने आई है। चोर यहां से  बर्तन व पंखे चुरा ले गये। 
बनेड़ा पुलिस ने बताया कि महुआखुर्द हायर सैकंडरी स्कूल के बीती रात ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे7 चोरों ने पोषाहार के बर्तन और छत के चार पंखें चोरी कर ले गये। स्टॉफ को स्कूल पहुचंने पर वारदात का पता चला। इसके बाद बनेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story