तीन भैंस व दो पाडी चुरा ले गये चोर, टायर के निशान मिले, पिकअप में ले जाने की आशंका, केस दर्ज 

तीन भैंस व दो पाडी चुरा ले गये चोर, टायर के निशान मिले, पिकअप में ले जाने की आशंका, केस दर्ज 
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। चरवाहों के पशु चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। रायपुर, कोटड़ी के बाद अब करेड़ा क्षेत्र से चोर तीन भैंस व दो पाडी चुरा ले गये। चोरी की वारदात से चरवाहों में दहशत है। 
ज्ञानगढ़ निवासी भीमाराम पुत्र भैंरू गुर्जर ने करेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि उसकी तीन भैंस व दो पाडी 5 सितंबर को घर से खेत पर चरने गई थी। शाम को 6 बजे इन भैंसों व पाडी को घर के लिए रवाना किया। लेकिन बीच रास्ते से ही चोर इन भैंस व पाडी को चुरा ले गये। घटना का पता चलते ही छानबीन की तो रास्ते में पिकअप के टायरों के निशान मिले हैं। परिवादी का कहना है कि वह इतने दिन इन पशुओं की तलाश में था, लेकिन पता नहीं चलने पर अब एफआईआर दर्ज करवा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

   

Next Story