सूने घर को चोनों ने बनाया निशाना
चित्तौड़गढ़। सदर थाना क्षेत्र के मधुबन में चोरों ने शनिवार रात्रि एक सूने मकान को निशाना बनाकर हजारों के जेवरात व अन्य वस्तुएं चोरी कर ली। उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी तथा विधायक चंद्रभान सिंह का आवास भी स्थित है लेकिन इतने सुरक्षित क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर स्थित मकान से हुई वारदात पुलिस की गस्त व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। जानकारी के अनुसार मधुबन के हाथी कुंड के समीप मुख्य मार्ग पर निवासरत शाकिर पिता सखावत हुसैन ने पुलिस को शिकायत दी कि शनिवार को वह परिवार सहित कहीं बाहर गया था। रविवार प्रातः जब वह वापस लौटे तो घर का दरवाजा खुला मिला अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने पूरा घर उथल-पुथल कर दिया है। बदमाशों ने पूरे मकान की तलाशी लेकर वहां से दो तोला वजनी सोने की चेन अन्य सामान चोरी कर लिये। इस दौरान चोरों ने रसोई घर की भी जमकर तलाशी लेते हुए खाद्य वस्तुएं साथ ले गए। चोरों ने मकान के मुख्य द्वार पर लगी अल्युमिनियम की जाल से किसी संभवतः बच्चे को अंदर प्रवेश कराया और दरवाजा खुलवा लिया। इसी तरह मकान के अन्य दरवाजा को भी बाल अपचारी की सहायता से खुलवाया गया। इस संबंध में पीड़ित ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।