सोने चांदी के जेवरात सहित 40 हजार रूपए ले उड़े चोर, चोरी कर पड़ोसियों के घरों के बाहर कुंदा लगाकर भागे

सोने चांदी के जेवरात सहित 40 हजार रूपए ले उड़े चोर, चोरी कर पड़ोसियों के घरों के बाहर कुंदा लगाकर भागे
X

मेंघरास (हेमराज तेली। रायला थाना क्षेत्र के बैंरा गांव में मंगलवार देर रातचोरों ने एक घर को निशाना बनाया। यहां से चोर आभूषणों सहित 40 हजार की नकदी चुरा ले गए। 
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात भीम सिंह पुत्र शंभु सिंह राजपूत के घर पर चोर मकान के बाहर की खिडक़ी की जाली तोडक़र अंदर घुसे और कमरों के ताले तोडऩे के बाद अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे दो जोड़ी कानों के लोंग, तीन जोड़ी चांदी के पायजेब, हाथों में पहनने के कड़े व 40 हजार रूपए ले उड़े। चोरों ने दूसरे बक्से का ताला तोड़ा जिसमें रखा बाजू नकली होने के कारण यही फेंक गए। चोर वहां रखा सूटकेस साथ ले गए और पीछे खेतों के अंदर जाकर उसे खोला जिसमें कागजात मिलने पर वहीं बिखेर गए। पूर्व सरपंच पप्पू सिंह ने बताया कि घर मालिक भीम सिंह परिवार सहित पास ही कमरे में सो रहे थे जिनको चोरी की भनक तक नहीं लगी, सुबह 4 बजे नींद खुली तो मैन दरवाजे का गेट खुला हुआ देखकर परिवार का होश उड़ गया। सामने देखा तो कमरों का ताला भी टूटा हुआ पाया गया था। फिर फोन कर पूर्व सरपंच को जानकारी दी। रायला थाना पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया गया। वारदात के बाद चोर पड़ोसियों के मकानों की बाहर से कुंदी लगा गए ताकि पीडि़त परिवार को कोई सहायता नहीं मिल पाए। पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका मंआयना किया और रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।
 

Next Story