मकान से नकदी व गहने रखी तीन क्विंटल वजनी तिजोरी ले गये चोर, दहशत

मकान से नकदी व गहने रखी तीन क्विंटल वजनी तिजोरी ले गये चोर, दहशत
X

  भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां थाना इलाके में अपराध थम नहीं रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही बदमाशों ने बीती रात हेमनिवास गांव में चोरों ने धावा बोलकर एक मकान से नकदी व गहने रखी भारी भरकम तिजोरी चुरा ली। चोर इस मकान से बाइक भी ले गये। यह बाइक सुबह लावारिस हालत में मिल गई, लेकिन तिजोरी का अब तक पता नहीं चल पाया। उधर, चोरी की इस बड़ी वारदात से ग्रामीण सहमे हैं। 
जानकारी कास्या पुलिस चौकी के अनुसार, हेमनिवास में रहने वाले भील जाति का एक व्यक्ति बीती रात अपने मकान का दरवाजा बंद कर 20 फीट दूर स्थित दूसरे मकान में सोया हुआ था। देर रात चोरों ने मकान में प्रवेश किया। जहां एक कमरे में रखी भारी भरकम तिजोरी को इन चोरों ने खोलने का प्रयास किया, लेकिन जब वे सफल नहीं हो पाये तो चद्दर और दरियों पर रखकर यह तिजोरी खींच कर ले गये। जाते समय चोर, इस मकान से गृहस्वामी की बाइक भी चुरा ले गये। तिजोरी में 30 से 40 हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के गहने बताये जा रहे हैं। वहीं दूसरी और चोरी की वारदात के दौरान  किसी ने चोरों की आहट नहीं सुनीं। सुबह वारदात का पता चला तो सकते में आये गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना देते हुये आसपास तलाश शुरु की। इस दौरान चोरी गई बाइक तो मिल गई, लेकिन तिजोरी का कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि हेमनिवास में वारदात के आस-पास चारों तरफ खदान होने और बारिश का सीजन होने से खदानों में पानी भरने से आशंका जताई जा रही है कि चोर तिजोरी को खदान में फैंक गये हो। 

Next Story