सामाजिक कार्य में शरीक होने गये युवक की कार ले उड़े चोर

X
By - Bhilwara Halchal |24 Feb 2024 3:10 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाने के मोड का निम्बाहेड़ा में सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने गये युवक की कार चोर चुरा ले गये।
आसींद पुलिस ने बताया कि सालरमाला निवासी दिनेशचंद्र पुत्र सुखदेव तेली ने रिपोर्ट दी कि उसकी स्विफ्ट कार लेकर शाम चार बजे मोड का निम्बाहेड़ा में सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने गया था। वहां दिनेश ने अपनी कार स्कूल के बाहर खड़ी कर दी थी। कुछ देर बाद जब वह लौटकर आया तो उसे अपनी कार वहां नहीं मिली। काफी तलाश करने के बावजूद कार का पता नहीं चला। पुलिस ने दिनेशचंद्र तेली की रिपोर्ट पर कार चोरी का केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी।
Next Story
