बंद पड़े पेट्रोल पंप के स्टोर रूम के ताले तोड़ चोर ले गये सोलर इन्वर्टर और बैट्रियां

बंद पड़े पेट्रोल पंप के स्टोर रूम के ताले तोड़ चोर ले गये सोलर इन्वर्टर और बैट्रियां
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक साल से बंद पड़े पेट्रोल पंप के स्टोर रूम के ताले तोड़कर चोर इन्वर्टर और बैट्रियां आदि सामान चुरा ले गये। ईरांस में हुई चोरी की इस वारदात की रिपोर्ट रायला थाने में दर्ज करवाई गई है। 
जानकारी के अनुसार, रामपुरा ईरांस निवासी गजराज पुत्र भंवरलाल कुमावत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके पार्टनर मे 1 पट्रोल पंप पंडित फिलिंग ईरांस में स्थित है, जो पिछले 1 साल से बन्द पडा है।  पंप पर दिन में बंशीलाल चौकीदारी करते हैं, जबकि रात में परिवादी गजराज वहीं सोता है। कल रात को बुखार आने से परिवादी घर रामपुरा चला गया था। पीछे से रात में चोरों ने पंप के स्टोर रूम के ताले तोड़कर  इन्वर्टर की 8 बेट्रियां व सोलर इन्वर्टर चुरा ले गये। पुलिस ने कुमावत की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

 

Next Story