भीलवाड़ा में तीसरे डॉक्टर ने कोरोना से तोड़ा दम

X
By - Bhilwara Halchal | IST
भीलवाड़ा( हलचल) कोरोना संक्रमण से ग्रसित किरण हॉस्पिटल के डायरेक्टर माणक जैन ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि पिछले दिनों डॉ जैन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे उन्हें स्वास्तिक हॉस्पिटल से में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया ।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को डॉ राधेश्याम शर्मा और इससे पहले डॉक्टर प्राण जीवन शाह की कोरोना से म्रत्यु हो चुकी है जबकि कुछ और चिकित्सक अभी संक्रमित बताये गये है।
Next Story