प्यासे को पानी मिले प्याऊ प्रारम्भ
X
By - piyush mundra |5 April 2023 1:24 PM GMT
चित्तौड़गढ़। पन्ना महिला समिति कुम्भानगर की अध्यक्ष पदमा दशोरा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्यासे की प्यास तृप्त हो, इसी धारणा से कुम्भानगर मे भैरूजी के देवरे के सामने प्रदोष के पावन दिवस पर पन्ना समिति के सदस्य व कुम्भानगर की संभ्रान्त महिलाओं की उपस्थिति में जल मन्दिर के रूप में प्याउ प्रारम्भ की गई। इस मौके पर सुषमा गोयल, ऊषा व्यास, नैना जोशी, सुजाता द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर पुनीत कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान गीता आगाल, सतीश शर्मा, ज्योति चौहान, स्नेहलता, देवकी खत्री, पुष्पा होरा, निधि दशोरा, शकुन्तला लढ्ढा, अनिता कुमावत, सन्तोष, अंजली शर्मा ने उपस्थित होकर इस शुभकार्य में तन-मन-धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया।
Next Story