तेरह साल की लडक़ी को चाकू दिखाकर किया रेप, युवक ने फोटो वायरल करने की भी दी धमकी, एसपी के आदेश से केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन । 13 साल की घर में अकेली लडक़ी को युवक द्वारा चाकू दिखाकर रेप करने व फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़ता के पिता ने इस घटना को लेकर शाहपुरा पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी, जिस पर काछोला पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक व्यक्ति ने पुरानी आबादी मांडलगढ़ निवासी गोविंद 22 पुत्र अशोक बलाई के खिलाफ पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा को रिपोर्ट दी । इसके मुताबिक, परिवादी की 13 साल की बेटी 30 अगस्त 23 को काछोला थाना इलाके में स्थित ननिहाल में अकेली थी। उसके मामा-मामी राखी बंधवाने बाहर गये हुये थे। आरोप है कि शाम सात-आठ बजे आरोपित गोविंद नशे में धुत्त होकर किशोरी के ननिहाल के घर में घुस आया। गोविंद ने किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। किशोरी ने जब आरोपित की इस हरकत का विरोध किया तो उसने चाकू निकाला और किशोरी का जान से मारने की धमकी दी। गोविंद, इस किशोरी को जबरन कमरे में ले गया और नाबालिग से रेप किया। इसके बाद गोविंद ने किशोरी को चाकू दिखकार धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह, पूरे परिवार को जान से खत्म कर देगा। इस धमकी के चलते किशोरी ने किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद किशोरी, ननिहाल से अपने गांव लौट गई। 11 सितंबर को आरोपित गोविंद ने परिवादी की पत्नी के मोबाइल पर फोन किया। कॉल, किशोरी ने उठाया। आरोपित गोविंद ने धमकी देते हुये किशोरी पर साथ चलने के लिए दबाव बनाया। किशोरी ने आरोपित को मना किया तो उसने किशोरी को उसके फोटो होने और इन फोटो को वायरल कर बदनाम करने की उसे धमकी दी। इसके बाद किशोरी ने आपबीती परिजनों को बताई। पुलिस अधीक्षक के आदेश से काछोला पुलिस ने अपराध धारा 452, 384, 376 भादस और पोक्सो एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
