भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी की चहेती है यामाहा की ये बाइक,क्या है इसकी खासियत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी की चहेती है यामाहा की ये बाइक,क्या है इसकी खासियत
X

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाइक के प्रति प्रेम को तो सभी जानते हैं. उनके पर्सनल गैरेज में एक से बढ़कर एक बाइक और कारें मौजूद हैं. लेकिन धोनी को अपनी एक बाइक बहुत पसंदीदा है, जिसकी सवारी करते हुए उन्हें कई बार देखा जा चुका है. यह बाइक है 1980 के दशक की कस्टम-रिस्टोर की गई यामाहा RD350LC. यह बाइक उन्हें बहुत प्रिय है. इसके साथ ही उनके पास कई मोडिफाइड बाइक भी मौजूद हैं. चलिए जानते हैं क्या है इस बाइक की खासियत.  

चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी से है प्रेरित

इस यामाहा RD350LC बाइक को  चंडीगढ़ स्थित ब्लू स्मोक कस्टम्स ने मोडिफाई किया है. जो कि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी से प्रेरित है. यह एक आकर्षक येलो कलर में डिजाइन की गई है. इसमें पीले के साथ सफेद कलर के ग्राफिक्स में डिजाइन किया गया है. इस बाइक में ब्लैक-आउट इंजन, गोल हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स और टेल लैंप लगा है.

बाइक में है ट्रिपल साइड पैनल

 

यामाहा RD350 LC बाइक में एक स्पोर्टी सीट्स के साथ ट्रिपल साइड पैनल मिलता है. साथ ही इसमें क्रोम फिनिश और नए अलॉय व्हील भी लगाए गए हैं. यह देखने में बहुत आकर्षक और मस्कुलर लगती है. इसके सीट कवर का डिजाइन बहुत ही प्रीमियम है.  

कैसा है इंजन और फीचर्स?

यामाहा आरडी350 एलसी में एक अपडेटेड 347cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 60 PS का पावर उत्पन्न करता है. इस बाइक में मेटमैचेक्स एल्युमीनियम स्विंगआर्म, ज़ीलट्रोनिक प्रोग्रामेबल सीडीआई, यूनी एयर फिल्टर, एलएमसी सिलिकॉन रेडिएटर कूलेंट होज, जेएल स्ट्रीट ट्विन एग्जॉस्ट, एक लेक्ट्रॉन कार्बोरेटर, मोटो टैसिनारी वीफोर्स4 रीड वॉल्व सिस्टम और एनजीके स्पार्क प्लग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

क्या है इस मॉडिफाइड बाइक की खासियत? 

यामाहा RD350 LC के मॉडिफाइड वर्जन में आगे तरफ USD फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर लगा है. ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में आगे की तरफ डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे के तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक लगा है. यामाहा, RD350LC बाइक को 1980 से 1983 के बीच ग्लोबल मार्केट में बिक्री करती थी.

Next Story