ये हो सकते है कर्नाटक के मुख्यमंत्री
कर्नाटक में अगले चार दिनों के अंदर नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है। हालांकि, अभी मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं हो पाया है। इसके लिए कांग्रेस में मंथन जारी है। दो बड़े नाम हैं, जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। पहला कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और दूसरे कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार।
डीके शिवकुमार वही शख्स हैं, जिनके कंधे पर कांग्रेस को कर्नाटक में जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने इसे बखूभी निभाया। यही कारण है कि सीएम पद की रेस में उनका नाम ऊपर है। आज हम आपको डीके शिवकुमार की पूरी कहानी बताएंगे। कैसे उन्होंने छात्र राजनीति से करियर की शुरूआत की? उनका सियासी सफर कैसा रहा है? व्यक्तिगत जीवन में शिवकुमार कैसे हैं? आइए जानते हैं...
शुरूआत बचपन से करते हैं
शिवकुमार का जन्म कर्नाटक के बैंगलोर के पास कनकपुरा में 15 मई 1962 को हुआ था। शिवकुमार के पिता केम्पेगौड़ा और मां गौरम्मा वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। छोटा भाई डीके सुरेश भी राजनीति में है। शिवकुमार की शादी 1993 में उषा से हुई। दोनों की दो बेटियां, ऐश्वर्या और आभरण हैं। एक बेटा आकाश है। सबसे बड़ी बेटी की शादी कैफे कॉफी डे के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य से हुई है।
छात्र राजनीति से करियर की शुरूआत
डीके शिवकुमार ने 1980 के दशक की शुरुआत में एक छात्र नेता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। पहली बार 1989 में मैसूरु जिले के सथानूर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए। तब उनकी उम्र 27 साल थी। शिवकुमार शुरू से ही कांग्रेस में रहे हैं। इसके बाद शिवकुमार ने 1994, 1999 और 2004 के विधानसभा चुनावों में उसी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। 2008, 2013, 2018 और 2023 में कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। दो जुलाई 2020 को शिवकुमार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। इस बार विधानसभा चुनाव की पूरी जिम्मेदारी भी उन्हीं के सिर पर थी। वह आठ बार कर्नाटक में विधायक चुने जा चुके हैं।
कर्नाटक के सबसे अमीर विधायक हैं शिवकुमार
डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति, कैश, जमीनें, सोना, कारें और अन्य ऐसेट्स की बात करें तो ये कुल मिलाकर अरबों में है। चुनाव आयोग को दिए गए अपने हलफनामे में डी के शिवकुमार ने बताया है कि उनके पास कुल 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इनमें कई बैंक खाते, जमीनें, प्लॉट, बॉन्ड्स, सोने-हीरे के गहने आदि शामिल हैं। कई लग्जरी गाड़ियां भी शिवकुमार के काफिले में है।
डीके शिवकुमार की नेटवर्थ में पिछले पांच सालों में 68 फीसदी का उछाल देखा गया है। साल 2018 में दी गई जानकारी के मुताबिक शिवकुमार के पास 840 करोड़ रुपये की संपत्ति थी और ये 2013 के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ी थी। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास 12 बैंक अकाउंट हैं जिनमें से कुछ उनके भाई डीके सुरेश द्वारा संयुक्त रूप से प्रबंधित किए जाते हैं। कुल ऐसेट्स 1413 करोड़ रुपये के हैं, साथ ही उनके लोन का अमाउंट 225 करोड़ रुपये का है।