बिग बॉस 17 में टीवी का ये फेमस कपल लगाएगा रोमांस का भरपूर तड़का

बिग बॉस 17 में टीवी का ये फेमस कपल लगाएगा रोमांस का भरपूर तड़का
X

बिग बॉस का नया सीजन प्रीमियर के महीनों पहले चर्चा में आ गया है। शो को लेकर एक बार फिर दर्शकों का क्रेज देखने को मिल रहा है। बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होने के साथ ही अब मेकर्स बिग बॉस टीवी वर्जन की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच टेलीविजन वर्ल्ड के एक बेहद पॉपुलर कपल के शो में शामिल होने की जानकारी आई है।
बिग बॉस की सीजन 17 बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है। शो में जान डालने के लिए मेकर्स अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। थीम से लेकर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट तक हर एक चीज पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
क्या होगी शो की थीम ?
बिग बॉस 17 को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि शो में कपल वर्सेस सिंगल थीम होने वाली है यानी शो में कुछ कपल और कुछ सिंगल शामिल होंगे। इसके साथ ही कई सेलेब्स को अप्रोच भी किया गया है। इनमें अंकिता लोखंडे का भी नाम शामिल है।

 

टीवी का ये कपल होगा शामिल
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ एंट्री करने वाली हैं। ईटाइम्स की खबर के अनुसार, एक्ट्रेस के क्लोस सर्कल ने कंफर्म किया है कि अंकिता और विक्की शो को ज्वाइन करने वाले हैं। हालांकि, बिग बॉस के मेकर्स और कपल की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Next Story