आधुनिक कारों में इस फीचर से आसान होती है ड्राइविंग, सफर में नहीं होती थकान, जानें डिटेल

आधुनिक कारों में इस फीचर से आसान होती है ड्राइविंग, सफर में नहीं होती थकान, जानें डिटेल
X

नए जमाने की कारों में कंपनियां कई फीचर्स देती हैं। लेकिन एक फीचर ऐसा है, जिसके कारण कार चलाना काफी आसान हो जाता है। यह फीचर कौन सा है। आइए जानते हैं।

कार कंपनियों की ओर से ड्राइवर की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है। ऐसे ही एक फीचर से कार चलाना आसान हो जाता है। यह फीचर कौन सा है और इससे किस तरह सफर के दौरान फायदा मिलता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कौन सा फीचर
कार चलाने में वैसे तो कई फीचर ड्राइवर की मदद करते हैं। लेकिन एक फीचर ऐसा है, जिसके कारण लंबे सफर के दौरान काफी कम थकान होती है। इस फीचर की मदद से ड्राइवर को कार चलाने में भी काफी आसानी होती है। इस फीचर को क्रूज कंट्रोल के नाम से जाना जाता है।

कैसे करता है काम
क्रूज कंट्रोल एक ऐसा फीचर है जिससे ड्राइवर को लंबे समय तक कार चलाने में काफी असानी होती है। एक बार ड्राइवर इस फीचर को एक्टिवेट कर दे तो कार को उसी स्पीड में लंबे समय तक चलाया जा सकता है। इस फीचर को कार में एक्टिव करने के बाद एक्सीलेरेटर पर पैर रखने की जरूरत नहीं होती।

 क्या होता है फायदा
क्रूज कंट्रोल का सबसे बड़ा फायदा ही ये होता है कि इसे एक्टिव करने के बाद कार खुद चलती है और ड्राइवर को कार के एक्सीलेरेटर पर पैर रखने की जरूरत नहीं होती जिससे ड्राइवर को थकावट कम होती है। जैसे प्लेन में ऑटो पायलट मोड काम करता है वैसे ही कार में क्रूज कंट्रोल काम करता है। एक ही स्पीड में कार चलने के कारण एवरेज भी बेहतर होता है।

 है ये नुकसान
ऐसा नहीं है क्रूज कंट्रोल से सिर्फ फायदा ही होता है। कई बार इससे नुकसान भी हो जाता है। इसे उपयोग करने के समय कार ड्राइवर को लापरवाह नहीं होना चाहिए। अगर हम कार में क्रूज कंट्रोल एक्टिवेट कर आराम करने लगें और अचानक से कार के सामने कुछ आ जाए तो लापरवाही के कारण गंभीर हादसा हो सकता है। इसलिए इसे उपयोग करते समय हमेशा सतर्क रहना बेहतर होता है। इसके अलावा अभी भी देश में मिलने वाली कारों के टॉप वैरिएंट में ही इसे ऑफर किया जाता है ऐसे में इस ऑप्शन के लिए आपको ज्यादा पैसे देने होते हैं।

Next Story