Firefox,Mozilla में ये खामी, हो जाएं सावधान

Firefox,Mozilla में ये खामी, हो जाएं सावधान

Firefox ब्राउजर मोबाइल के लिए तो उतना लोकप्रिय नहीं है लेकिन डेस्कटॉप पर लोग इसका खूब इस्तेमाल करते हैं। Firefox भी गूगल क्रोम की तरह एक ब्राउजर है जिसे लेकर कंपनी बेस्ट प्राइवेसी और सिक्योरिटी का दावा करती है लेकिन इस बार सरकारी एजेंसी ने Firefox को लेकर अलर्ट जारी किया है।भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ने Firefox को लेकर उच्च स्तरीय चेतावनी जारी की है। सर्ट ने कहा है कि Firefox ब्राउजर में कई खामियां हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके ब्राउजर को रिमोटली या दूर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं।इसके अलावा आपके ब्राउजर की सिक्योरिटी को भी बायपास किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ये खामियां Firefox के 124 और इससे पहले के वर्जन में और Firefox ESR वर्जन 115.9 और इससे पहले के वर्जन में हैं। इनके अलावा Mozilla Thunderbird वर्जन 115.9 में भी खामी है।CERT-In के मुताबिक Firefox में ये खामी विंडोज एरर रिपोर्ट के कारण हैं। इनकी मदद से Firefox के सभी प्रोडक्ट को निशाना बनाया जा सकता है। इन खामियों की मदद से किसी यूजर को गुमराह करके किसी अन्य और नुकसान पहुंचाने वाली साइट पर री-डायरेक्ट कराया जा सकता है।इन खामियों से बचने का एक ही रास्ता है कि आप अपने फायरफॉक्स ब्राउजर को अपडेट करें। इसके अलावा अपने सिस्टम में एंटी मैलवेयर भी रखें। किसी संदिग्ध लिंक या वेबसाइट पर विजिट ना करें और अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी शेयर ना करें।

 

Read MoreRead Less
Next Story