ये है हमारा नया संसद भवन, देखे तस्वीरे

ये है हमारा नया संसद भवन, देखे तस्वीरे
X

Exclusive: Here are the pictures from inside the new Parliament Building, preparations are going on

नए संसद भवन का निर्माण पूरा हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। नए भवन को 64,500 वर्ग मीटर के एरिया में बनाया गया है। इसमें लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैंटीन और पार्किंग जैसी कई सुविधाएं हैं। करीब 12 सौ करोड़ की लागत से बनी आलीशान संसद में सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक अपनाई गई हैं। संसद के उद्घाटन में महज तीम दिन ही बचे हैं। तैयारियां जोर-शोर के साथ चल रही हैं। इसी बीच अमर उजाला डिजिटल सबसे पहले अपने पाठकों के लिए संसद भवन के अंदर की कुछ तस्वीरें लेकर आया है। नए संसद को अंदर से कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है।

Exclusive: Here are the pictures from inside the new Parliament Building, preparations are going on

नए संसद भवन की डिजाइनिंग गुजरात की आर्किटेक्चर फर्म एचसीपी डिजाइन ने की है। एचसीपी डिजाइन इससे पहले गुजरात के गांधीनगर में सेंट्रल विस्टा, राज्य सचिवालय, अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट जैसे कई प्रोजेक्ट्स डिजाइन कर चुका है। निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने किया है।

Exclusive: Here are the pictures from inside the new Parliament Building, preparations are going on

नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है। इसमें लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है। राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है। संसद के संयुक्त संत्र के दौरान 1272 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था होगी।

Exclusive: Here are the pictures from inside the new Parliament Building, preparations are going onलोकसभा और राज्यसभा के कक्ष में हर बेंच पर दो सदस्य के बैठने की व्यवस्था होगी। हर सीट पर डिजिटल सिस्टम और टच स्क्रीन लगाई गई है। नए संसद भवन में लेटेस्ट ऑडियो-विजुअल सिस्टम होंगे। ये सिस्टम समिति कक्ष में भी लगाए जाएंगे।

 

Exclusive: Here are the pictures from inside the new Parliament Building, preparations are going on

नए संसद भवन में लोकसभा में राष्ट्रीय पक्षी के मोर जैसा, जबकि राज्यसभा को राष्ट्रीय पुष्प कमल की तरह डिजाइन किया गया है। नए भवन में देश के विभिन्न क्षेत्रीय कला और शिल्प कला को दर्शाया जाएगा। यह आधुनिक भारत की जीवंतता और विविधता को प्रतिबिंबित करेंगे।

 

Next Story