CNG में ये हैं सबसे सस्ती कार, बजट में परफॉर्मेंस और उम्मीदों पर उतरती है खरी
पिछले कुछ समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बहुत वृद्धि हुई है, जिस कारण लोग अब सीएनजी कारों की ओर रुख करने लगे हैं. लेकिन अधिकतर लोगों के लिए तुरंत एक नई सीएनजी कार खरीद पाना संभव नहीं होता है. ऐसे में पुरानी सीएनजी कार खरीदना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यदि आप भी एक यूज्ड सीएनजी कार की तलाश में हैं तो आप इसे मात्र 2 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही पुरानी सीएनजी कारों के बारे में जिन्हें हमने मारुति सुजुकी ट्रू-वैल्यू की वेबसाइट पर देखा है. इन कारों का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इन्हें चलाने का खर्च पेट्रोल कारों के मुकाबले काफी कम होता है.
Maruti Wagon R LXI
मारूति की यह कार 2012 मॉडल की पेट्रोल इंजन कार है जिसमें सीएनजी किट भी लगा हुआ है. यह एक सेकेंड ओनर कार है जो अब तक 105925 KM चल चुकी है. यह कार बिक्री के लिए फरीदाबाद में उपलब्ध है और इसका नंबर भी फरीदाबाद में ही रजिस्टर्ड है. इस कार के लिए 2 लाख रूपये की डिमांड की गई है.
Maruti Wagon R LXI
यह 2011 मॉडल की पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट लगी कार है. यह फर्स्ट ओनर कार है जो अब तक 107384 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार के लिए 2.35 लाख रूपये की मांग की गई है. इस कार की बिक्री दिल्ली में हो रही है और इसमें नंबर भी दिल्ली का ही मिलेगा.
Maruti Alto 800 LXI
मारूति की यह ऑल्टो 2014 मॉडल की सीएनजी किट के साथ आने वाली पेट्रोल कार है. यह एक थर्ड ओनर कार है जो अब तक 75301 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार के लिए 2.25 लाख रूपये की डिमांड की गई है. इस कार का नंबर पुणे में रजिस्टर्ड है और इसकी बिक्री भी पुणे में की जा रही है.
Maruti Alto 800 LXI
यह 2015 मॉडल की पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट लगी कार है. यह फर्स्ट ओनर कार है जो अब तक 135451 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार के लिए 2.10 लाख रूपये की डिमांड की गई है. इस कार की बिक्री आगरा में हो रही है और इसमें नंबर भी आगरा का ही मिलेगा.