आपके लुक में चार चांद लगा देगा ये मांग टीका, इस डिजाइन को जरूर करें ट्राई
इंडियन आउटफिट्स के साथ मांग टीका बेहद खूबसूरत लगता है. यह आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देता है. ऐसे में हम आपको बताते हैं लेटेस्ट मांग टीका डिजाइन.
मांग टीका के साथ आप खूबसूरत पासा मांग टीका अपने बालों में लगा सकते हैं. इसे मांग के बीच में नहीं बल्कि साइड में लगाया जाता है. वैसे तो पासा मुस्लिम महिलाएं ज्यादा लगाती हैं. लेकिन इन दिनों यह पासा काफी ट्रेंड में है. आप इस तरह से किसी लहंगे या शरारा पर पासा मांग टीका लगा सकते हैं.
माथा पट्टी और शीश पट्टी में काफी अंतर होता है. माथा पट्टी माथे के पास लगाई जाती है और शीश पट्टी सिर के ऊपर लगाई जाती है. यह आपके पूरे लुक को एनहांस करती है. यह शीश पट्टी किसी भी राजस्थानी बोर या मांग टीके के साथ बेहद खूबसूरत लगती है और साड़ी या लहंगे पर खूब जचती है.
किसी भी ड्रेस के साथ अगर आप मैचिंग कलर का मांग टीका लगाते हैं, तो वह काफी अच्छा लुक देता है. इस तरह से मौनी रॉय की तरह आप गुलाबी मोतियों वाला मांग टीका अपने करवा चौथ या दिवाली ड्रेस पर लगा सकते हैं. इसी तरह आप अपनी ड्रेस के कलर के अनुसार कोई अलग कलर का चुनाव भी आप कर सकते हैं.
अगर आप सिंपल लुक अपनाना चाहते हैं, तो इस तरह साड़ी से कंट्रास्ट कलर का मांग टीका लगा सकते हैं. इसके साथ बहुत मिनिमल मेकअप और कम से कम ज्वेलरी कैरी करें. यह लुक बेहद प्यारा लगता है.
आजकल ट्रेडिशनल मांग टीका के जगह माथा पट्टी के साथ मांग टीका लगाने का बहुत ट्रेंड चल रहा है. इस तरह से आप भी व्हाइट मोतियों में मांग टीका लगा सकते हैं और इसके साथ एक सुंदर सी माथा पट्टी चूज़ करें.
करवा चौथ पर अगर आप राजस्थानी लुक अपना रहे हैं, तो इस तरह से आप बोर लगा सकते हैं. इस बोर के साथ माथा पट्टी बेहद अच्छी लगती है.