दशहरा पर टाटा का ये ऑफर! घर ले आएं ये एसयूवी और 40,000 की करें बचत
ऑटो डेस्क। भारत में त्योहारी सीजन दस्तक दे चुका है। आज लोग दशहरा मना रहे हैं। अगर आप अपने लिए इस दशहरा और दिवाली टाटा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए टाटा के गाड़ी पर मिलने वाले डिस्काउंट की लिस्ट लेकर आए है। इन गाड़ियों पर एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट बेनिफिट भी मिल रहा है।
टाटा हैरियर एसयूवी
आपको बता दें कंपनी, टाटा हैरियर के सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस के रूप में 40,000 रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही आप लोग इस एसयूवी पर 5,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट छूट तक का लाभ उठा सकते हैं। हाल के दिनों में टाटा ने XMS और XMAS वेरिएंट पेश करके हैरियर रेंज का विस्तार किया है। हैरियर एसयूवी 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है जिसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।
टाटा सफारी
टाटा फ्लैगशिप मॉडल सफारी के सभी वेरिएंट्स पर 40 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ब्रांड ने सफारी के लिए नए एक्सएमएस और एक्सएमएस वेरिएंट को पेश किया है। हालांकि इस महीने एसयूवी के लिए कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं दी जा रही है।
टाटा टिगोर सीएनजी
टाटा टिगोर सीएनजी पर 10, 000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ये सेडान कुल तीन वेरिएंट्स एंट्री-लेवल XM, मिड-रेंज XZ, और टॉप-स्पेक XZ+ में उपलब्ध है। Tigor CNG में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो CNG मोड में 70hp और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 86hp के साथ 113Nm पेट्रोल-ओनली मोड में, जबकि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स पर काम करता है।
टाटा टिगोर
पेट्रोल से चलने वाली टिगोर पर 20,000 हजार रुपये की छूट मिल रही है। जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट भी मिल रही है। आप इसके सभी वेरिएंट पर 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठा सकते है। कॉम्पैक्ट सेडान 86hp, 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।
टाटा टियागो
टाटा टियागो की तरह ही कंपनी Tiago पर भी कुल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और इसके सभी वेरिएंट्स पर 10,000 हजार रुपये की अतिरिक्त नकद छूट दे रही है। वहीं हैचबैक के सभी वेरिएंट पर 3,000 रुपये तक का कॉरपोरेट छूट मिल रही है। Tigor CNG के विपरीत Tiago CNG पर कोई छूट नहीं मिल रही है।