इस फोटो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, कैप्शन में लिखा – खो गया मेरा….

इस फोटो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, कैप्शन में लिखा – खो गया मेरा….
X

दिशा पाटनी  31 साल की एक बेमिसाल हुस्न की मालिक हैं। अभिनेत्री जब भी कैमरे के सामने आती हैं, ऐसे पोज देती हैं जिन्हे देखकर फैंस होश खो बैठते हैं। ऐसे ही अभिनेत्री दिशा पाटनी ने एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा करके आग लगा दी हैं।

अभिनेत्री ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इस फोटो में अभिनेत्री को चीता कलर के एक स्विम सूट पहने हुए देखा जा सकता हैं। अभिनेत्री इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा हैं कि उनका ये स्विम शूट खो गया हैं।भिनेत्री के द्वारा इस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही तमाम लोगों की इस पर प्रतिक्रिया आने लगी हैं। फोटो देखने के बाद लोगों ने उन्हें फिट बताया। वहीं दूसरी तरफ कमेंट बॉक्स में फायर और हार्ट इमोजी की मानों बाद आ गई हो। 

Next Story