मोदी काशी से इस बार निर्विरोध....
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में काशी में विकास के माध्यम से देश-दुनिया में एक माडल पेश किया है। इस कारण उनके विरोध का जाति-धर्म का भेद समाप्त हो गया है। जो लोग मोदी से दूरी रखते थे वे भी उनके विकास से नजदीक आने लगे हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय मनीषी परिषद ने आह्वान किया है ‘काशी की जनता का अनुरोध, मोदी जी अबकी निर्विरोध’। इससे संबंधित होर्डिंग परिषद ने मोदी के आगमन मार्ग पर जगह-जगह लगाया है।बताया कि परिषद ने देशभर के 40 सदस्यों ने मिलकर सर्वसम्मति से मोदी के निर्विरोध निर्वाचित करने के लिए अनुरोध की पहल की है। इस क्रम में 16 मार्च को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक बड़ा सम्मेलन होगा। शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। बाबतपुर से चौकाघाट तक 25 होर्डिंग उक्त अनुरोध की होर्डिंग लगाई गई है। साथ ही तीन इलेक्ट्रानिक फ्लैस बोर्ड सिगरा, मलदहिया, रथयात्रा पर अनुरोध का प्रसार किया जा रहा है।