हजारों ने करवाई ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन कि निशुल्क जांच
भीलवाड़ा BHN यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत 15 दिवसीय पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा जिला संगठन के तत्वाधान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सूचना केंद्र चौराहे पर आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने चिकित्सा शिविर का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ ऋषि राज व्यास,सह संयोजक महावीर छिपा, डॉ पंकज पारेख ,कुलदीप सिंह ,रामपाल मौर्य, पप्पू रेबारी, सूर्य प्रकाश गाडरी, डॉ श्रवण आचार्य रेखा आगीवाल, डॉ मनीष, आशीष, ने सेवाएं दीशिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर हिमोग्लोबिन की हजारों निशुल्क जांच की गई शिविर में चिकित्सकों ने फिजियोथैरेपी की निशुल्क सलाह दी
इस अवसर पर भवानी शंकर दुदानी, प्रह्लाद त्रिपाठी,कैलाश जीनगर, ज्योति आशीर्वाद,शोभिका जागेटिया, प्रतिभा माली, राजकुमार आचलीया कैलाश सोनी ,कन्हेयालाल स्वर्णकार, प्रशांत मेवाड़ा आजाद शर्मा, कल्पेश चौधरी, मीनाक्षी नाथ, पीयूष डाड, राजेश सेन, मंजू पालीवाल, पुरण डीडवानिया,ईन्दु बंसल आदि उपस्थित थे