सदर बाजार में किराना दुकान से हजारों की नकदी, चेक बुक व सामान चोरी

सदर बाजार में किराना दुकान से हजारों की नकदी, चेक बुक व सामान चोरी
X

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा कस्बे में पुलिस की सुस्ती व ढीली गश्त व्यवस्था के कारण चोरों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बीती रात सदर बाजार इलाके में स्थित एक किराना की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर वहां से हजारों की नकदी सहित काफी सामान लेकर फरार हो गया। चोरों ने यहां दुकान के पिछले रास्ते की दीवार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दुकान के गल्ले में रखी ₹7000 की नकदी, ₹1500 की रेजगारी तथा अलग से माताजी के गल्ले में पड़ी ₹3000 की नकदी सहित बैंक खाते की एक चेक बुक तथा अन्य दुकान का खिलाते का सामान लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक विजय कुमार मतलानी ने बताया कि सदर बाजार स्थित पुराना अशोक टॉकीज रामद्वारा में उसकी विजय किराना स्टोर के नाम से दुकान है जहां बीती रात में अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सुबह दुकान मालिक दुकान खोलने आया तो उसके होश उड़ गए इसके बाद उसने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है।
हम आपको यहां बता दें कि शाहपुरा कस्बे में पुलिस की ढीली गश्त व्यवस्था के कारण इस महीने में बाजार में दुकान में चोरी की यह दूसरी वारदात है इससे पूर्व 2 व 3 सितंबर की मध्य रात्रि में नया बाजार इलाके में एक डिपार्टमेंटल स्टोर में चोरी की वारदात हुई थी लेकिन उसके बाद भी चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकामयाब साबित यहां हो रही है।

Next Story