गौ भक्त महाकुंभ में हजारों गौ भक्तों ने गौ हत्या रोकने का संकल्प लिया

भीलवाड़ा(हलचल)
गौ वंश बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजराज कृष्ण उपाध्याय के नेतृत्व में हजारों गौ भक्तो ने गौतम शिक्षण संस्थान में एकत्र होकर गौ हत्या रोकने की रणनीति का प्रस्ताव पारित किया गया।
भारत में गौ हत्या रोकने के लिए कानून बनाकर गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए, भारत के प्रत्येक गौ पालक को मासिक अनुदान दिया जाए,गौ माता की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए "गौ माता आपदा कोष"स्थापित किया जाए एवम गोपालन संवर्धन व संरक्षण विश्वविद्यालय तथा वैदिक गुरुकुल की स्थापना की जाए इत्यादि मांगों का प्रस्ताव लिया गया ।
महाकुंभ के मुख्य अतिथि ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व राज्य मंत्री श्री धीरज जी गुर्जर ने कहा कि मेरे जीने का मकसद भी गौ हत्या बंद करवाना एवम गौ माता को पूर्ण सुरक्षा व सम्मान की रक्षा करना तथा राजस्थान सरकार ने गौशाला अनुदान बढाया एवं कामधेनु पशु बीमा योजना लागू की और इसके अलावा गोपालन संबंधी कमियां रही उसके लिए सरकार से बात करूंगा।
इस अवसर पर निंबार्क आश्रम पीठाधीश्वर मोहन शरण शास्त्री , हाथी भाटा आश्रम के मंहत संत दास ,पंचमुखी के महंत राम गिरि महाराज, सांगानेर के महंत गोपाल दास ने गौ भक्त महाकुंभ को संबोधित करते हुए सरकारों को चेताया कि संत समाज जनता के साथ दो दो हाथ करने के लिए तैयार है और सदैव गाय की रक्षा हेतु पूरा संत समाज समर्थन देता है। इस महाकुंभ में काठिया बाबा महंत बनवारी शरण शास्त्री, संकट मोचन बालाजी मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज,संत श्री सुभाष दास ,संत श्री महावीर दास ने विचार व्यक्त किया ।इसके साथ ही राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा,पाराशर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण पाराशर राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण पाराशर छः न्यात ब्राह्मण महासभा से रतन प्रकाश खंडेलवाल, वंश बचाओ संघर्ष समिति के जिला सचिव महेंद्र कुमार श्रोत्रिय, सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय, महेंद्र शर्मा गोपाल नागर, सत्यनारायण व्यास, विश्वनाथ गर्ग, सत्यनारायण नुवाल, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी पूर्व पार्षद मनोज पालीवाल, कमलेश पालीवाल, कथावाचक विश्वेन्द्र ओझा, शिवनारायण शर्मा पवन जयसवाल एव महिला संगठन में कुसुम चतुर्वेदी, संगीता शर्मा, एडवोकेट अनिता व्यास, अनिता शर्मा, हेमलता उपाध्याय, सीमा पारीक में भी विचार व्यक्त किए है।
महाकुंभ को अध्यक्ष बृजराज कृष्ण उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि गौ हत्या रोकने व गोवंश के संबंध में संबन्धित मांगों को पढ़कर सुनाया एवं हजारों गौ भक्तों ने इन मांगों के पक्ष में हाथ खड़े करके समर्थन देकर आंदोलन को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया और बृजराज कृष्ण उपाध्याय ने गौवंश आंदोलन की मांगे पूरी करवाने के लिए संघर्ष को ओर आगे बढ़ाते हुए जयपुर व दिल्ली में भी महाकुंभ करने की घोषणा की ।
मंच संचालन पंडित अशोक व्यास ने बड़े ही आकर्षक श्लोकों की प्रस्तुति देते हुए किया। महाकुंभ में चारभुजा नाथ मंदिर से महिलाओं द्वारा कलश यात्रा लाई गई,महाकुंभ में आए भक्तों ने कामधेनु महायज्ञ में आहुतियां दी, छप्पनभोग गौ माता व शहर में पधारे बेवाण में विराजित भगवान के भोग लगाकर उसके बाद सभी गौ भक्तो ने महाप्रसाद ग्रहण किया।