boltBREAKING NEWS

लीबिया में बह गईं हजारों जान, भर गए कब्रिस्तान…पानी ने कैसे मचाई तबाही, 5000 से ज्यादा मौतें, हजारों लापता

लीबिया में बह गईं हजारों जान, भर गए कब्रिस्तान…पानी ने कैसे मचाई तबाही, 5000 से ज्यादा मौतें, हजारों लापता

डेनियल तूफान के चलते आए इस भीषण बाढ़ ने पूर्वी लीबिया के कई शहरों बर्बाद कर दिया. अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 हजार से अधिक लोग लापता हैं. सबसे अधिक नुकसान डेरना शहर में हुआ है. यहां अकेले 5000 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

लीबिया में बह गईं हजारों जान, भर गए कब्रिस्तान...पानी ने कैसे मचाई तबाही, 5000 से ज्यादा मौतें, हजारों लापता

भूमध्यसागर से उठे तूफान ‘डेनियल’ ने लीबिया में जो तबाही मचाई है, शायद ही उसकी भरपाई कभी हो पाएगी. विनाशकारी बाढ़ ने लीबिया में हजारों लोगों की जान ले ली. अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 हजार से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. कब्रिस्तानों में लाशों का ढेर लग गया है. एक तो यह देश पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, ऊपर से इस तूफान ने देश में और कहर बरपा दी है.

 

बता दें कि लीबिया में डेनियल तूफान के कारण जबरदस्त बारिश हुई. इसके बाद यहां अचानक बाढ़ आ गई. इस विनाशकारी बाढ़ ने पूर्वी लीबिया के कई शहरों में भारी तबाही मचाई. सबसे अधिक नुकसान डेरना में हुआ. यहां भारी बारिश और बाढ़ के चलते बांध टूट गए, जिनका पानी आसपास के इलाकों में फैल गया. डेरना में अकेले 5000 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि 20000 से ज्यादा लोग विस्थापित हैं.

डेरना शहर में सबसे ज्यादा तबाही

 बताया जा रहा है आने वाले समय में यहां हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है. डेरना शहर का एक चौथाई हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में डेरना शहर आए सैलाब में गाड़ियां और इमारतें बहती हुई दिख रही हैं. पूरे के पूरे मोहल्ले इस सैलाब में बह गए. बाढ़ ने बांधों को तोड़ दिया बता दें कि करीब एक लाख की आबादी वाले इस शहर का ज्यादातर इलाका बाढ़ से प्रभावित है.

Libya Floods Mediterranean

 

बाढ़ ने कई शहरों में मचाई तबाही

डेनियल तूफान के चलते आए इस भीषण बाढ़ ने पूर्वी लीबिया के कई शहरों बर्बाद कर दिया. पूर्वी लीबिया सरकार के स्वास्थ्य मंत्री उस्मान अब्दुल जलील ने बताया कि लीबिया में इस समय हालात भयावह हैं. शहर के कई हिस्सों में शव जमीन पर पड़े हुए हैं. वहां के अस्पतालों में शवों का अंबार लगा हुआ है. जलील ने कहा कि डेरना में हजारों शवों को अब तक दफनाया गया है.

Libya Floods 3

 

बता दें कि लीबिया 2011 के विद्रोह के बाद से अराजकता और बुनियादी ढांचे में घटते निवेश से जूझ रहा है. मोहम्मद गद्दाफी ने लीबिया में लंबे समय तक शासन किया. 2011 में उन्हे उखाड़ फेंका गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई. इसके बाद से ही लीबिया आंतरिक संघर्ष और अस्थिरता का सामना कर रहा है.

राहत और बचाव कार्य जारी 

बाढ़ के बाद अब टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। डर्ना में जाने वाले सभी प्रमुख रास्ते बंद हैं, इस वजह से बचाव दलों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बिजली घर और मोबाइल टॉवर काम नहीं कर रहे हैं और लोगों के पास साफ पानी और खाने की किल्लत है। डर्ना का करीब 25 प्रतिशत हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया है और यहां लोगों को सामूहिक कब्रों में दफन किया जा रहा है।

अस्पतालों में लाश रखने के लिए जगह नहीं

आपातकालीन और एंबुलेंस सेवा के प्रवक्ता ओसामा अली के अनुसार, शहर में अस्पताल अब काम नहीं कर रहे हैं और मुर्दाघरों में भारी भीड़ है।BBC से बात करते हुए एक बचावकर्ता कासिम अल-कतानी ने कहा, "मृत व्यक्तियों को मुर्दाघरों के बाहर फुटपाथ पर रखना पड़ रहा है। डर्ना के एकमात्र अस्पताल में अब और मरीजों के लिए जगह नहीं है, क्योंकि अस्पताल में 700 से अधिक शव पहले से पड़े हुए हैं। यह उतना बड़ा नहीं है"।

कई देशों ने भेजी मदद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की, अल्जीरिया, मिस्र, इटली, कतर, फ्रांस और ट्यूनीशिया ने या तो लीबिया में मदद भेजी है या मदद भेजने की पेशकश की है। फ्रांस ने एक फील्ड अस्पताल भेजा है और तुर्की के बचाव दल भी लीबिया पहुंच गए हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस समेत कई प्रमुख लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।