सिर तन से जुदा करने की धमकी: हिंदू संगठन से जुड़े डॉक्टर को आया मैसेज, व्हाट्सएप कॉल पर भी धमकाया

सिर तन से जुदा करने की धमकी: हिंदू संगठन से जुड़े डॉक्टर को आया मैसेज, व्हाट्सएप कॉल पर भी धमकाया
X

गाजियाबाद के लोहिया नगर की आंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले डॉ. अरविंद वत्स अकेला को यूएसए से व्हाट्सएप कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है। डॉ. अरविंद का कहना है कि कॉलर ने हिंदू संगठनों के समर्थन करने पर कन्हैया लाल और डॉ. उमेश जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी। 
कॉलर ने कहा कि तुम्हारी रेकी कर ली है, तुम्हें मोदी, योगी और यति नरसिंहानंद सरस्वती भी नहीं बचा पाएंगे। डॉ. अरविंद ने सिहानी गेट पुलिस को मामले की सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉ. अरविंद का कहना है कि उनका लोहिया नगर चौकी के पास क्लीनिक है। वह कई हिंदू संगठनों से भी जुड़े हैं। 
एक सितंबर की रात जब वह सोए हुए थे तब उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से दो बार वाट्सएप कॉल आई। उठने पर उन्होंने उसी नंबर पर कॉल की लेकिन कॉल नहीं लगी। अगले दिन उसी नंबर से फिर से कॉल आई। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि तू हिंदू संगठनों के लिए काम करता रहता है। इसलिए तेरा सिर तन से जुदा किया जाएगा। उसकी लगातार रेकी की जा रही है। पांच मिनट की बातचीत में कॉलर धमकी देता रहा । सिहानी गेट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमने ट्रैकिंग के लिए साइबर सेल को नंबर दे दिया है। उन्होंने (डॉक्टर ने) अभी तक सुरक्षा नहीं मांगी है। हम मामले की और जांच कर रहे हैं।

Next Story