भैंस चोरी का आरोप लगाकर युवक को दी धमकी, मांगे तीन लाख रुपये,  डर के मारे गांव भी नहीं जा पा रहा है युवक

भैंस चोरी का आरोप लगाकर युवक को दी धमकी, मांगे तीन लाख रुपये,  डर के मारे गांव भी नहीं जा पा रहा है युवक
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। भैंस चोरी का आरोप लगाकर एक युवक से न केवल लाखें रुपये की मांग की, बल्कि उसे जातिगत अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी है। डर के मारे युवक अपने गांव भी नहीं जा पा रहा है। इस घटना को लेकर दो लाखों के खिलाफ शाहपुरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश से केस दर्ज किया है। 

पुलिस ने बीएचएन को बताया कि ढिकोला निवासी लालचन्द 33 पुत्र गोपालचन्द नायक ने चलानिया निवासी चावण्ड सिंह पुत्र मानसिंह राजपुत और एक रामकिशन गुर्जर नामक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी, अपने परिवार सहित गांव में रहता है। पेशे से चालक है। 14 जून 22 को आरोपित परिवादी के घर आये और  चावंड सिंह की 11 भैंसे चुराने का आरोप लगाया। परिवादी ने इससे इनकार किया तो दोनों आरोपितों ने जातिगत गालियां दी। मारपीट कर देख लेने की धमकी दी।  
इसके बाद हर दो-चार दिन में ये दोनों आरोपित 20-30 आदमियों को लेकर गांव व खेत के आस-पास आते हैं और जान से मारने की नियत से घूमते हैं। धमकियां दी जा रही है। परिवादी ने ढिकोला चौकी पर रिपोर्ट दी लेकिन कार्रवाई नहीं होने से इनके हौंसलें बुलंद हो गये। साथ ही तीन लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। साथ ही रुपये नहीं देने पर संगीन मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। जान से मारने की नियत से उसे ढूंढ रहे हैं। आरोपितों के डर के मारे वह अपने गांव नहीं जा पा रहा है। आरोपितों ने भैंसे चोरी करने की अफवाह फैलाकर परिवादी को आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story